50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1445 लोगों की हुई नेत्र जांच
संजय गुप्ता/बलरामपुर@ कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिले में सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम अभियान का 4 दिवसीय आयोजन किया गया..
जिसका उद्देश्य विकासखंड के शतप्रतिशत व्यक्तियों को लाभान्वित करना है, जिससे नेत्र स्वास्थ्य में सुधार हो और अंधत्व निवारण में मदद मिले..
इस अभियान के तहत विकासखंड बलरामपुर के सभी 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर/प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों में आश्रित ग्रामों के 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हितग्राहियों (03 मीटर से कम दृष्टि वाले व्यक्तियों) की नेत्र जाँच व उपचार किया गया.. कार्यक्रम के माध्यम से कुल 1445 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 411 व्यक्तियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन, टेरेजियम, दृष्टि दोष के लिए सत्यापन व उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बलरामपुर तथा आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सा संस्थान में प्रबंध किया गया..
