संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले में शीत लहर एवं घने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों, किसानों एवं पशुपालकों के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है.. इस एडवाइजरी का उद्देश्य ठंड और कोहरे से होने वाली संभावित जन-हानि, फसल क्षति एवं पशुओं को होने वाले नुकसान से बचाव करना है.. प्रशासन ने सभी वर्गों से आवश्यक सावधानियाँ अपनाने की अपील की है..
शीत लहर के दौरान बरतें ये सावधानियाँ !
एडवाइजरी में कहा गया है कि नागरिक पर्याप्त मात्रा में गर्म और बहुपरत कपड़े पहनें, यथासंभव घर के अंदर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.. गीले कपड़ों को तुरंत बदलें, नियमित रूप से गर्म पेय का सेवन करें तथा बुजुर्गों और बच्चों की विशेष देखभाल करें.. ठंड में पाइप जमने की आशंका को देखते हुए पेयजल का पर्याप्त भंडारण करने की सलाह दी गई है.. उंगलियों, अंगूठों या नाक के सिरे पर सफेदी जैसे शीतदंश के लक्षण दिखने पर सतर्क रहने को कहा गया है..
हायपोथरमिया की स्थिति में तत्काल उपचार !
यदि किसी व्यक्ति में अत्यधिक ठंड लगने के लक्षण दिखें तो उसे तुरंत गर्म स्थान पर ले जाकर कपड़े बदलवाएं, कंबल या कई परतों में ढकें और गर्म पेय दें.. स्थिति गंभीर होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की हिदायत दी गई है वहीं, ठंड में शराब सेवन और शीतदंश प्रभावित हिस्सों की मालिश न करने की सख्त सलाह दी गई है..
फसलों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश !
कृषि विभाग ने किसानों को फसलों को पाले से बचाने के लिए प्रकाश की व्यवस्था, नियमित सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई करने की सलाह दी है.. बिना पके फलों और सब्जियों को पॉलीथीन शीट, सरकंडा या गनी बैग से ढकने, केले के गुच्छों को छिद्रयुक्त पॉलीथीन से सुरक्षित रखने तथा धान की नर्सरी को रात में ढकने के निर्देश दिए गए हैं.. सरसों, चना, राजमा जैसी संवेदनशील फसलों में आवश्यक रसायनों के छिड़काव की भी सलाह दी गई है..
पशुपालन के लिए जरूरी उपाय !
पशुपालकों को मवेशियों को रात में शेड के अंदर रखने, सूखा बिस्तर उपलब्ध कराने तथा आहार में प्रोटीन और खनिज तत्व बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.. ठंड में पशुओं को खुले में न रखने और सुबह के समय चराई से बचने की अपील की गई है.. पोल्ट्री शेड में चूजों के लिए कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा गया है..
कोहरे में दुर्घटना से बचाव की अपील !
घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.. प्रशासन ने धीमी गति से वाहन चलाने, फॉग लैंप व हेडलाइट का प्रयोग करने, अनावश्यक यात्रा से बचने तथा पैदल यात्रियों को फुटपाथ पर चलने की सलाह दी है.. साइकल चालकों को रिफ्लेक्टर व लाल लाइट का उपयोग करने की हिदायत दी गई है.. प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जारी एडवाइजरी का पालन करें और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
