संजय गुप्ता/बलरामपुर@ सामरी विधानसभा की विधायिका उद्देश्वरी पैकरा जी की पहल से राजपुर विकासखंड के अंतर्गत राजपुर–प्रतापपुर मार्ग के किमी. 11 से कुन्दी करवां पहुंच मार्ग (व्हाया पहाड़पारा) तक 3.10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण हेतु ₹4,75,02,000 (चार करोड़ पचहत्तर लाख दो हजार रुपये) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है..
इस सड़क निर्माण से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी.. वर्षों से आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अब सुगम और सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.. सड़क बनने से ग्रामीणों का आवागमन आसान होने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा..
स्थानीय ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया है..
