संजय गुप्ता/सनवाल@ बलरामपुर जिले में अवैध धान भंडारण और कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है.. इसी कड़ी में ग्राम झारा में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर से अवैध धान उत्तर प्रदेश से लाकर चंद्रदेव यादव, पिता ईश्वर यादव के घर के सामने उतारे जाने का मामला सामने आया है..
आप को बता दें कि जैसे ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर चालक चाबी लेकर फरार हो गया.. बीती रात SDM नेताम ने देर रात स्वयं ट्रैक्टर चलाकर जप्ति की गई धान सहित लोड ट्रैक्टर को चलाकर सनवाल थाने तक पहुंचाया और कार्यवाही की.. टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर थाना सनावल को सुपुर्द कर दिया.. प्रारंभिक जांच में धान के अवैध परिवहन और भंडारण की आशंका जताई जा रही है.. प्रशासन का कहना है कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अवैध गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.. मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी..
