संजय गुप्ता/बलरामपुर@ मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे.. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिले के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से 667 करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले कुल 211 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.. कार्यक्रम के तहत 71 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 140 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.. इसके साथ ही मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव के दौरान आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत 200 जोड़ों के विवाह समारोह में शामिल होकर नवदम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे..
रामानुजगंज विधानसभा में प्रमुख विकास कार्य
मुख्यमंत्री द्वारा रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुल-पुलियों, शैक्षणिक संस्थानों एवं नगरीय अधोसंरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया जाएगा.. इनमें गणेश मोड़ से बरदर तक सड़क निर्माण, कपिलदेवपुर चौक से चलगली मार्ग, कन्हर नदी एवं अन्य नदियों पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, बलरामपुर में नवीन कन्या महाविद्यालय, अतिरिक्त कक्ष, टाउन हॉल, स्टेडियम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्रयास आवासीय विद्यालय, आदिवासी क्रीड़ा परिसर तथा कासीसोत व्यपवर्तन योजना के नहर विस्तार जैसे कार्य शामिल हैं..
इसके अतिरिक्त रिंग रोड, नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों का मजबूतीकरण एवं अनेक ग्रामों में एकल ग्राम योजना के अंतर्गत कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा..
सामरी विधानसभा में विकास को मिलेगी रफ्तार !
सामरी विधानसभा क्षेत्र में भी सड़क निर्माण, मार्ग मजबूतीकरण, छात्रावास भवन, पुल-पुलिया निर्माण एवं नहर से जुड़े अनेक कार्यों का शिलान्यास/भूमिपूजन किया जाएगा.. साथ ही जशपुर–आस्ता–कुसमी मार्ग के उन्नयन और कई ग्रामों में एकल ग्राम योजना के तहत पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा..
प्रतापपुर विधानसभा में अधोसंरचना विस्तार !
प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत सड़कों के निर्माण, उच्चस्तरीय पुल, महाविद्यालय भवन एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण जैसे कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा.. वहीं प्रतापपुर से नवाधाकी, फुलीडूमर–चेरा–सलवाही, कमलपुर–चपोता मार्ग सहित कई बड़ी परियोजनाओं और एकल ग्राम योजना के अंतर्गत पूर्ण कार्यों का लोकार्पण होगा..
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा नया आयाम !
तातापानी महोत्सव के अवसर पर होने वाले इन व्यापक विकास कार्यों से जिले की सड़क, शिक्षा, पर्यटन, खेल, जलापूर्ति एवं नगरीय सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी नई गति मिलने की उम्मीद है..
