संजय गुप्ता/बलरामपुर@ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई.. बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया ने की..
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है.. इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथवार मुद्रित एवं डिजिटल प्रारूप में मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं, ताकि वे सूची का परीक्षण कर सकें.. उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से संबंधित दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक स्वीकार की जाएगी.. प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा..

बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने में सक्रिय सहयोग करने की अपील की गई.. निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने पर भी जोर दिया गया..
