संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के त्रिकुंड गांव में कोदो चावल का भोजन करने के बाद एक ही परिवार के छह लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने से गांव में हड़कंप मच गया.. भोजन करने के कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आने लगे, उल्टियां शुरू हो गईं और कुछ लोग बेहोशी की हालत में पहुंच गए..
बीमार हुए लोगों में बसमतिया (55), देव कुमार (42), सुनीता (40), रामबकाश (25), मिस्त्री (60) एवं आकाश (15) शामिल हैं.. परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी को वाड्राफनगर स्थित 100 बिस्तरीय शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया..

अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी मरीजों का उपचार जारी है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.. प्राथमिक रूप से खाद्य विषाक्तता की आशंका जताई जा रही है.. मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है और जांच की जा रही है..
