संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले के जरहा डीह ग्राम पंचायत में गणेश पूजा कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों की जगह भोजपुरी अश्लील गानों का बोलबाला देखने को मिला.. आयोजन में बलरामपुर जिले से बाहर की लड़कियों का डांस का कार्यक्रम कराया गया.. जिसमें अशोभनीय दृश्यों से धार्मिक आयोजन की मर्यादा टूट गई..
कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक/युवतियों द्वारा खुलेआम नोट उड़ाकर अश्लील गीतों का लुत्फ उठाते देखा गया.. ग्रामीणों ने इसे सनातन धर्म और गणेश उत्सव की परंपरा के खिलाफ बताया है.. उनका कहना है कि धार्मिक आयोजनों में भक्ति और संस्कृति का संदेश देने के बजाय इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में गलत संदेश जा रहा है..
नाम नहीं बताने के शर्त में कुछ स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम को पूर्णतः गलत ठहराया और इस कार्यक्रम को अमर्यादित बताया.. स्थानियों का कहना है कि हम एक ही गांव घर के हैं इसलिए हम इसका खुल कर विरोध नहीं कर सकते पर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगे ऐसा मानना है.. ऐसे कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस की गश्ति मौके पर हो तथा उनका हस्तक्षेप हो यह भी जरूरी है..
बहरहाल ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित थाने से इस तरह के आयोजनों पर संज्ञान लेने और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की बात कही है..